फतेहपुर । “लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व” इस भाव से कहीं भी नजर पड़े सिर्फ यही दिखे कि 20 मई को मुझे मतदान करना है इसके लिए स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी० इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा “फतेहपुर का अभिमान, 20 मई करें मतदान” के “स्टीकर्स लगाओ मतदाता जगाओ” अभियान चलाया गया ।
इस अभियान का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी सी० इंदुमती द्वारा अपनी गाड़ी में स्टीकर लगाकर किया गया । फिर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी ऋशांत श्रीवास्तव ने स्वीप आइकॉन के साथ मिलकर अपनी गाड़ियों व अन्य सभी अधिकारियों की गाड़ियों में स्टीकर्स लगाए ।
ततपश्चात अभियान को गति देते हुए स्वीप आइकॉन व एआरएम विपिन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में फतेहपुर डिपो की रोडवेज बसों में स्टीकर्स लगाए गए । साथ ही स्वीप आइकॉन द्वारा बस में बैठे यात्रियों को फतेहपुर के समग्र विकास हेतु 20 मई को स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी,धीरेंद्र प्रताप,उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी,जिला विकास अधिकारी प्रमोद चंदरौल सहित सभी अधिकारी व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।