
फतेहपुर । पति पत्नी के बीच गलतफहमी के कारण विवाद से अलगाव हो गया था । जिसका वाद परिवार परामर्श केंद्र में आयोजित किया गया था ।
आज पति-पत्नी की उपस्थिति में परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद आपस में सदस्यों ने सुलह समझौता कराकर एक साथ रहने को राजी कर खुशनुमा महौल में यहाँ से विदा किया गया । पति-पत्नी के मध्य पारिवारिक विवाद से संबंधित मामलों में मध्यस्थता/ काउंसलिंग की दैनिक कार्यवाही के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक संगीता सिंह,उप निरीक्षक कीर्ति गुप्ता व उप निरीक्षक मंजीता यादव व काउंसलिंग सदस्य ऋषि राज व सुनीता गुप्ता द्वारा काउंसलिंग कराते हुए एक प्रकरण में समझौता कराया गया और एक परिवार को टूटने से बचाया गया । सहयोगार्थ महिला आरक्षी यशस्वी शर्मा, ममता शर्मा व महिला आरक्षी रिंकी मौजूद रहीं ।