
फतेहपुर । आज जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के बिन्दकी आवासीय कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के विचारों और नीतियों से प्रभावित होकर देवमई विकास खंड के विभिन्न प्रधान/पूर्व प्रधान को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में शत्रुघन यादव प्रधान प्रतिनिधि (रिचा सिंह प्रधान),कल्लू यादव प्रधान डारी खुर्द, राम सागर यादव प्रधान ग्राम मिराई, गोरे लाल प्रधान डुंडरा, सुनील प्रधान पधारा,रामकरण प्रधान बकेवर मजरे पिपरी,नरेश कुमार प्रधान मयाराम खेड़ा,अजय प्रजापति प्रधान ग्राम सराय महमूदपुर,संतोष कुमार पूर्व प्रधान अकबर पुर शामिल हैं ।