फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण,पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु सरदार वल्लभ भाई पटेल (प्रेक्षा गृह) में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की उपस्थिति में संपन्न हुआ । मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से माइक्रो ऑब्जर्वरो को मतदान के दौरान किए जाने वाले कार्य को बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की क्रिटिकल बूथों पर महत्वपूर्ण भूमिका होती है । प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक,गंभीरता से ले । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के नियंत्रण में रहकर आप लोगो को कार्य करना होगा । प्रेक्षक महोदय को 18 निर्धारित बिंदुओं पर रिपोर्ट भी करेंगे । माइक्रो आब्जर्वर का कार्य हो रहे मतदान प्रक्रिया को अब्जर्व करना है ।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के क्यू0आर0 कोड स्कैन कर गाइड लाइन का बारीकी से अध्ययन कर ले ताकि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की समस्या न आए साथ ही माइक्रो आब्जर्वर के बनाए गए व्हाट्स एप ग्रुप में माइक्रो आब्जर्वरो को जोड़ने के निर्देश संबंधित को दिए । ताकि सूचनाओं का आदान–प्रदान हो सके । माइक्रो आब्जर्वरो से प्रश्न पूछते हुए उनके शंकाओं का समाधान भी किया ।
मास्टर ट्रेनर ने माइक्रो आब्जर्वर को उनके जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी । माकपोल कराने की प्रक्रिया तथा माकपोल समाप्त होने के बाद में कंट्रोल यूनिट को क्लीयर तथा वीवी पैट के ड्रॉप बॉक्स में गिरी पर्चियो को निकालकर,इसके पीछे मोहर लगाकर काले लिफाफे में सीलकर रखा जाएगा यह प्रक्रिया मतदान शुरू होने के पूर्व की जाएगी । उन्होंने चैलेंज वोट,टेंडर वोट,प्रॉक्सी वोट,पीठासीन डायरी, मतदान अभिकर्ता फार्म, मतदाता रजिस्टर आदि पर विस्तार से जानकारी दी ।
जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर के प्रथम प्रशिक्षण में 344 के सापेक्ष 342 उपस्थित रहे और 02 अनुपस्थित रहे, जिसको निर्देशित किया गया कि द्वितीय प्रशिक्षण में उपस्थित रहे अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त/ राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आ०रएस० गौतम,प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।