– प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित जिले के सभी नेता नामांकन में रहे मौजूद
– नामांकन से पूर्व एक जनसभा को उपमुख्यमंत्री के किया सम्बोधित
फतेहपुर । भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के नामांकन जुलूस में शामिल होने शहर आये उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फतेहपुर की सीट पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जायेगी ।
फतेहपुर में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि फतेहपुर में सपा की साइकिल पंचर हो गई है । जो उड़कर सैफई चली गई है । 4 जून को 4 बजे 400 सीटें भाजपा के खाते में गिरेंगी । ब्रजेश पाठक ने मंच से ‘यूपी में सीटें जीतेंगे अस्सी, विपक्षियों की जली रस्सी’ का नारा भी दिया ।
नामांकन जुलूस से पहले साध्वी ने तांबेश्वर मंदिर में माथा टेका, इस दौरान ओम गार्डेन में हुई जनसभा के मंच पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,केबिनेट मंत्री राकेश सचान, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, समेत भाजपा के लगभग सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी रहे ।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार सबका साथ,सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर घर नल से जल के लिए हमे 400 पार सीटों पर विजय हासिल करना जरूरी है । इस समय भाजपा की आंधी चल रही है । यह चुनाव देश को 100 साल आगे ले जाने वाला चुनाव है ।
उन्होंने कहा कि रामलला को काल्पनिक बताने वाले एवं राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले इंडी गठबंधन को सबक सिखाना होगा । इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर पिछली बार मिले वोटों से 370 वोट अधिक लाने का लक्ष्य रखा । उन्होंने नारा दिया कि 100 वोटो में 75 प्रतिशत वोट हमारा है बाकी बचे 25 प्रतिशत में भी बंटवारा है । बंटवारे में भी हमारा है ।
साध्वी इस बार तीसरी बार यहां से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं । बुधवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल कर दिया । इससे पहले निकले रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी ।
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को फतेहपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
उन्होंने यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । केंद्रीय चुनाव कार्यालय से साध्वी में जब नामांकन पत्र दाखिल करने निकाली तो उनके रोडशो में हजारों की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता लगातार जय श्री राम के नारे लगाते रहे ।
साध्वी ने सबसे पहले 2014 में फतेहपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और विजयी हुई । 2019 में भी यहां से उन्होंने अपनी जीत बरकरार रखी । केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तीसरी बार फतेहपुर से अपनी किस्मत आजमा रही हैं । फतेहपुर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा ।
इस अवसर पर मुखलाल पाल (जिलाध्यक्ष फतेहपुर),राकेश सचान (कैबिनेट मंत्री),अविनाश सिंह चौहान (एमएलसी),राजेंद्र सिंह पटेल (विधायक जहानाबाद),विकास गुप्ता (अयाह शाह विधायक), जय कुमार जैकी (विधायक बिन्दकी),कृष्णा पासवान (विधायक खागा), जय कुमार सिंह जैकी (विधायक बिन्दकी),अभय प्रताप सिंह(जिला पंचायत अध्यक्ष),राजेंद्र चौहान (लोकसभा प्रभारी), रंजना उपाध्याय (जिला प्रभारी) ,दिनेश बाजपेई लोकसभा संयोजक, बलराम चौहान (विधानसभा संयोजक),जितेन्द्र सिंह गौतम (विधानसभा सहसंयोजक) ,रमनजीत सिंह (प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख, मलवा), मधुराज विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष भाजयुमो),प्रमोद द्विवेदी, विक्रम सिंह (पूर्व विधायक), रणवेंद्र प्रताप सिंह “धुन्नी” (पूर्व मंत्री),अजीत कुमार सैनी (मीडिया प्रमुख, विधानसभा बिंदकी),आदित्य पांडेय (पूर्व विधायक), पंकज त्रिपाठी,शिवाकांत तिवारी (मंडल महामंत्री),अभिषेक त्रिवेदी(प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख तेलियानी), विकास तिवारी (सोशल मीडिया प्रमुख बिंदकी), पंकज विमल, शिवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिवम पांडेय, अंशुमान सिंह चौहान सहित हजारों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।