
गोरखपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात हुई है । घर से नाराज होकर निकली युवती दरिंदगी का शिकार हो गई । युवती को अकेली देख एक मनबढ़ की उसपर नियत खराब हो गई । मनबढ़ उसे पहले आजमगढ़ से बहला-फुसलाकर सहजनवा इलाके के एक गांव में लाया और फिर उसे एक तालाब के किनारे ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की ।
जब युवती की हालत बिगड़ने लगी तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया । भोर में टहलने निकले ग्रामीणों को युवती की कराह सुनकर उसपर नजर पड़ी । युवती निर्वस्त्र हालत में थी । इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची डॉयल 112 PRV टीम उसे अपने साथ लेकर सहजनवा थाने आई । सहजनवा पुलिस ने युवती को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा । साथ ही इसकी सूचना युवती के घर वालों को दी ।