
प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल डॉक्टर शशांक जोशी कोविड-19 के लक्षणों और इलाज को लेकर जानकारी दे रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि मरीज़ों को रेमडेसिविर जैसी महँगी दवाइयों के पीछे भागने की ज़रूरत नहीं है ।
हम प्राणायाम करेंगे, हमारे शरीर के जो lungs हैं उसको थोड़ा expand करेंगें और जो हमारी खून पतला करने वाली जो injection आती है जिसको हम heparin बोलते हैं | ये छोटी-छोटी दवाईया देंगे तो 98% लोग ठीक हो जाते हैं तो positive रहना बहुत जरूरी है।
~ डॉक्टर शशांक, मुंबई।#MannKiBaat pic.twitter.com/yiEDKlWXGL
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) April 25, 2021
डॉक्टर शशांक ने कहा, “छोटी-छोटी दवाइयों और इंजेक्शन से लगभग 98 फ़ीसदी लोग ठीक हो जाते हैं, इसलिए इसे लेकर घबराने की ज़रूरत नहीं है । ”