
फतेहपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा के आगमन को लेकर बिन्दकी विधानसभा के भाजपा चुनाव कार्यालय में विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई । चुनावी जनसभा में बूथ अध्यक्ष,बूथ समिति, पन्ना प्रमुखों को लाने की योजना बनाई गई ।
बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय जी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारम्भ किया ।
बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए यह संचालन समितियां महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ काम करें साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी लाभार्थियों तक पहुंचकर उनको सभी योजनाओं के लाभ मिल सके और योजनाओं के लाभार्थियों से गांव और बस्तियों में जाकर संपर्क अभियान में भी जोर दिया जाए ।
जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 9 मई को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन हो रहा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदकी शहर के रामलीला मैदान में एक बड़ी विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमे ज्यादा से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे ।
वही लोकसभा चुनाव प्रभारी राजेश चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी साथ ही सभी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का काम करे । साथ ही सभी चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी अपने प्रमुखता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे ।
इस अवसर पर दिनेश बाजपेई (लोकसभा संयोजक), जय कुमार सिंह जैकी (विधायक बिन्दकी),भूपेंद्र त्रिपाठी (विधानसभा प्रभारी), बलराम चौहान (विधानसभा संयोजक), आशीष मिश्रा (पूर्व जिलाध्यक्ष),वीरेंद्र दुबे (जिला उपाध्यक्ष),अजीत कुमार सैनी (विधान सभा मीडिया प्रमुख बिन्दकी) ,पवन मिश्रा, मधुराज़ विश्वकर्मा (भाजयुमो जिलाध्यक्ष),रमनजीत सिंह (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि),पिंटू सिंह गौतम (पूर्व ब्लाक प्रमुख मलवा), स्वरूप राज जुली सिंह (मण्डल प्रभारी मलवा),मंजू शुक्ला (बिंदकी मंडल प्रभारी), अतुल द्विवेदी (मण्डल अध्यक्ष बिंदकी) ,श्रीराम (सोशल मिडिया प्रमुख, बिंदकी) अंशुमान,कोमल, पुरन सहित सभी मण्डल अध्यक्ष और कोर कमेटी एवं विधानसभा संचालन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।