
फतेहपुर : दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व (कल से प्रारम्भ होकर 14 अक्टूबर 2021) पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासनिक एवं जनपद के संभ्रांत नागरिको के साथ शान्ति समिति की एक आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । शारदीय-नवरात्रि(दुर्गा पूजा) एवं विजयदशमी दशहरा का पर्व हिन्दू बड़ी श्रद्धा व धूम-धाम से मनाते है । नवरात्रि में पष्ठी तिथि को पांडालों में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है एवं पूजा अर्चना सम्पन्न होने के उपरांत दशमी के दिन से प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारम्भ हो जाएगा ।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में मूलभूत समस्याओ एवं त्योहार मनाये जाने हेतु संभ्रांत नागरिको द्वारा दिये गए सुझाव के अनुसार साफ सफाई,फागिंग, एंटीलार्वा के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और समस्त क्षेत्रो का भ्रमण कर रास्तो का भ्रमण कर ले और जो कमिया है को ठीक कराया जाए ।
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आयोजनों को शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये ।
उन्होंने कहा कि आपस मे समन्वय करके आयोजन कर्ताओ के नाम,मोबाइल नंबर अवश्य रखे जाए, दुर्गा पंडाल में मास्क, हैंडवाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने कहा कि सभी थानों में पीस कमेटी की बैठके कर ली जाए । उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि 27 सितम्बर 2021 को जारी किए गए आदेशो का शत प्रतिशत पालन कराते हुए कार्यक्रमो का आयोजन कराये ।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दे पर बैठक की जा रही है और संभ्रांत नागरिको द्वारा जो सुझाव दिए गए है ।
गाइडलाइन के अनुसार पालन कराकर त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये । उन्होंने कहा कि सभी सम्प्रदाय के लोग राष्ट्रहित में कार्य करें और कम सर कम संख्या में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्यौहार को मनाये औऱ सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क धारण करने हेतु आम जन मानस को जागरूक किया जाए ।
उन्होंने कहा की अंडे, मांस की दुकानें खुले में न लगाएं । गस्त टीम भ्रमण करके अतिक्रमण देख ले यदि कही अतिक्रमण है तो उसे हटवा दे ।
उन्होंने कहा कि कानून को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस को दृष्टिगत रखते हुए जो भी अड़चने हो को दूर कर ले । संभ्रांत नागरिको से अपील की है कि त्यौहार को शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ मनाये जिससे गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बनी रहे । उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे है जिन्हें देख ले यदि खराब है तो ठीक करा लें ।
अपर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित संभ्रांत नागरिको, पुलिस प्रसाशनिक एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा,उपजिलाधिकारी बिन्दकी निधि बंसल,खागा आशीष सिंह,सदर प्रमोद झा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार,जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी,समस्त क्षेत्राधिकारी,थानाध्यक्ष, हरकाजी,बीरेन्द्र पाण्डेय,किशन मेहरोत्रा,रामलीला कमेटी के सदस्य सहित संबंधित उपस्थित रहे ।