
फतेहपुर । कानपुर–फतेहपुर से एमएलसी अविनाश चौहान ने फतेहपुर भाजपा लोकसभा से प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में मलवा ब्लाक के अंतर्गत दर्जनों गावों में विभिन्न बैठकों और सभा में सम्मिलित होकर तीसरी बार मोदी सरकार और फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति को ऐतिहासिक विजय दिलाने की जनता से अपील की ।
मलवा ब्लॉक के साईं,रावतपुर,यादगारपुर,इटरौरा,सिकरोड़ी, अमौरा, रावतपुर, कोटिया आदि गांव में आयोजित बैठक में कानपुर–फतेहपुर से एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच जा करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी को सिर्फ वादों की नहीं कामों की भी पहचान है उन्होंने सोच ईमानदार–काम दमदार, फतेहपुर बोले 5 लाख पार,फिर एक बार मोदी सरकार के नारों के साथ जनता से भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर रमनजीत सिंह (प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख, मलवा),
स्वरूपराज सिंह जुली शिवाकांत तिवारी (मण्डल महामंत्री), शिवेंद्र सिंह (मण्डल उपाध्यक्ष) ,अजीत कुमार सैनी (मीडिया प्रमुख, विधानसभा बिंदकी, लोकसभा चुनाव) , पंकज विमल (मण्डल उपाध्यक्ष), दीपक सिंह चौहान, शिवम पांडेय (मण्डल अध्यक्ष, भाजयुमो) , धर्मेंद्र यादव (मण्डल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, मलवा), विकास तिवारी,अंशुमान सिंह चौहान,शीलू तिवारी,शीलू सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।