
फतेहपुर । जिला अस्पताल के स्टाफ ने एक जरुरतमंद मरीज को ए पाजिटिव रक्तदान कर जीवन दान दिया । इमरजेंसी केस में फूलमती पत्नी रामबली निवासी ग्राम गुरगौला पोस्ट जयरामपुर फतेहपुर है । मरीज के गुल्ले का ऑपरेशन होना है ।
डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट तत्काल ए पाजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई । जिला अस्पताल रक्त केन्द्र में ए पाजिटिव रक्त न होने के कारण मरीज के तीमारदार बेटे मनोज कुमार काफी परेशान थे संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फतेहपुर को सूचना मिलते ही केस को वेरिफाई किया गया । ग्रुप में डाला गया ग्रुप में डालते ही संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य व जिला अस्पताल के स्टाफ आदर्श रक्तदान के लिए तैयार हो गए और ड्यूटी खत्म होने के बाद रक्तदान किया । जिससे जरूरतमन्द मरीज को समय से रक्त की उपलब्धता हो पाई ।
इस मौके पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ला,दीपाली,स्वाति भदौरिया उपस्थित रहे ।