
फतेहपुर । “लोकतंत्र का पर्व,देश का गर्व” कोई भी मतदाता मत देने से न छुटे के लिए स्वीप के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के 20 मई 2024 को होने वाले मतदान को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान के प्रचार वाहनो (इंडेन गैस/भारत गैस) को मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्म किया गया । वाहन में रखे गैस सिलेण्डरो पर जागरूकता अभियान का स्लोगन स्टीकर मुख्य विकास अधिकारी ने चस्पा किया ।
गैस एजेन्सियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के स्लोगन के स्टीकर चस्पा किये गये है । इसको मतदाता जागरूकता अभियान के दृष्टिगत मतदान दिवस 20 मई 2024 तक डिलेवरी होने वाले रसोई गैस सिलेण्डर में स्टीकर चस्पा कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया जायेगा ।
इस मौके पर प्रमोद कुमार चन्द्रौल जिला विकास अधिकारी,शीषमणि सिंह परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए०,अशोक कुमार गुप्ता डीसी मनरेगा एवं अभय सिंह जिला पूर्ति अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी आर0एस0वर्मा उपस्थित रहे ।