
Uttar Pradesh Breaking News । सीतापुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है । यहां एक शख्स ने अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी । इसके बाद खुद भी गोली मारकर जान दे दी । मृतक के भाई ने खुद को कमरे में बंद कर जान बचाई । मथुरा थाना इलाके के पल्हापुर गांव के रहने वाले अनुराग सिंह (45) ने देर रात ढाई से तीन बजे अपनी मां सावित्री (62) और पत्नी प्रियंका सिंह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी ।
इसके बाद बेटी अस्वी (12), अर्ना (8) और पुत्र आद्विक (4) को छत से नीचे फेंक दिया । फिर गोली मारकर खुद को उड़ा लिया । घर के सभी सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं बेटे आद्विक को ग्रामीण अस्पताल लेकर जा रहे थे । रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया ।

संपन्न था परिवार……
पत्नी प्रियंका लखनऊ स्थित एक बैंक में कार्यरत थी । इसके अलावा घर पर 100 बीघा से अधिक खेती थी अनुराग बीएससी एग्रीकल्चर था तो खेती में रुचि थी । वह खेती संभालता था ।
सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने बताया कि युवक नशे का आदी था । परिवार वाले उसे नशा मुक्त केंद्र ले जाना चाहते थे, इसको लेकर रात में विवाद हुआ । इसके बाद भोर में यह घटना हुई । मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है ।
एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है । उसने अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद खुद को भी मार लिया। फोरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य संकलन कर रही है । पुलिस जांच कर रही है ।
अवैध असलहा बरामद कर लिया गया है –
मामले पर एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि मौके से एक अवैध असलहा बरामद कर लिया गया है । अलग-अलग शव पर अलग तरह के चोट के निशान हैं । छत से फेंकने वाली बात इस परिवार के एक सदस्य ने ही बताई है । मामले की जांच कर रहे हैं । शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही करेंगे ।