
Uttar Pradesh : ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के गांव हबीबपुर में जीजा धर्मेंद्र (25) और साली मधु (17) ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली । जान देने के करीब छह घंटे पहले ही दोनों ने किराये पर मकान लिया था । मधु ने मृत्यु पूर्व दिए गए बयान में प्रेम में असफल रहने और समाज को रिश्ता मंजूर नहीं होने की वजह से जान देने की बात कही । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं । वर्ष 2021 में मथुरा के गोवर्धन गांव माधुरी कुंड निवासी धर्मेंद्र की शादी खुर्जा निवासी रामबाबू की बड़ी बेटी सोनम से हुई थी धर्मेंद्र मजदूरी करता था । दोनों की एक संतान है । पुलिस के मुताबिक सोनम की छोटी बहन मधु बहन के ससुराल आती-जाती रहती थी । इस दौरान धर्मेंद्र और मधु का झुकाव एक दूसरे पर हो गया । परिवार के अन्य सदस्यों ने इस बात पर एतराज जताया । साथ ही कई बार झगड़ा भी हुआ । अब दोनों घर से भाग गए थे ।