
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्लाह का आरोप है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दो दिनों से बंद करके रखा गया है ।
श्रीनगर में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ज़िम्मेदार ठहराया ।
#WATCH | Srinagar, J&K: After casting his vote, JKNC Chief Farooq Abdullah says "…It is sad that they say that there is no violence and everything is smooth but I want to say that the workers of our party have been locked up for 2 days. I want to ask Union HM and PM Modi why… pic.twitter.com/UlkXVkOIrP
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उन्होंने कहा कि अगर यहाँ पत्थर नहीं चल रहे हैं, हिंसा नहीं हो रही है, तो उनके कार्यकर्ताओं को क्यों बंद रखा गया है ।
फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, “एक तरफ़ तो ये कहते हैं कि चुनाव बहुत आज़ादी के साथ हो रहा है । मैं होम मिनिस्टर से पूछना चाहता हूँ, प्राइम मिनिस्टर से पूछना चाहता हूँ कि हमारे वर्कर्स को क्यों बंद किया गया है । क्या वो डरते हैं कि वो हार जाएँगे वो ज़रूर हारेंगे । इंशाअल्लाह ज़रूर हारेंगे ।”
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 96 सीटों पर मतदान हो रहा है । इनमें श्रीनगर की सीट भी शामिल है ।