फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 के पांचवे चरण में 49–संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर के मतदान प्रक्रिया को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने जनपद में भ्रमणशील रहकर सकुशल,निष्पक्ष,भयमुक्त, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया ।
उन्होंने सदर विधानसभा के पनी मोहल्ला स्थित लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज में बनाए गए मतदान केंद्र में बूथ संख्या–133 से 138 तक,टेंडर हार्ट्स स्कूल में बनाए गए पिंक बूथ 193,194 व विधानसभा खागा के प्राथमिक विद्यालय करहा के बूथ संख्या 79 का निरीक्षण किया । जिसमे मतदान सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था । निरीक्षण के दौरान बूथों में तैनात मतदान अधिकारी/कार्मिकों से मतदान के बारे में जानकारी ली । साथ ही पोलिंग बूथ पर उपस्थित एजेंटो से पूछा कि किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है । पोलिंग एजेंटो द्वारा बताया गया कि मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है ।
जनपद में 56.9% रहा ।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने विधानसभा सदर के टेंडर हार्ट्स स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान किया और जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील किया कि घरों से बाहर निकलकर अपने– अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करे और लोकतंत्र को मजबूत बनाए । साथ ही मतदान कर चुके मतदाताओं के साथ सेल्फी भी लिया ।