
Report by Pushpendra Singh
बिन्दकी/फतेहपुर । एक पति से पीड़ित महिला कोतवाली बिन्दकी पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया कि उसका पति उसे और उसके बच्चों उसके साथ मारपीट करता है शराब पीता है घर का अनाज बेच डालता है और कोटे का अनाज भी बेच कर शराब पी लेता है । पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चकजहानपुर गांव की महिला मनोरमा देवी पत्नी सर्वेश कुमार मंगलवार को कोतवाली बिन्दकी पहुंचकर महिला मनोरमा देवी ने पुलिस को एक तहरीर दिया जिसमें शिकायत किया कि उसका पति सर्वेश कुमार शराब पीता है । उसे मारता है और उसके बच्चों को भी मारता पीटता है । महिला ने यह भी आरोप लगाया कि शराब खरीदने के लिए वह घर का अनाज और सामान बेच डालता है । इतना नहीं कोटे का जो राशन आता है उसे भी बेंच कर शराब पीता है । वही पीड़ित महिला मनोरमा देवी की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।