
फतेहपुर । चौडगरा कस्बे के एक ब्रेकरी संचालक के यहाँ वृद्ध मां के साथ हुई टप्पेबाजी से कस्बावासियों मे दहशत है । टप्पेबाज बाबा वेष मे भिखारी बनकर आये थे । अब वही टॅप्पेबाज बाबा वेष मे औंग कस्बे के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है । सीसीटीवी फुटेज से ली गई फोटो अब वायरल हो रही है । जिससे टॅप्पेबाजी का शिकार चौडगरा कस्बा की महिला मिथलेश कुमारी ने पहचान किया है ।
कस्बे में टप्पेबाज महिलाओ को अपना शिकार बना रहे है । संदिग्धो की पहचान करने और भिखारी वेष मे टहल रहे टप्पेबाजो पर पुलिस भी नजर नही रख पा रही है ।
मंगलवार को चौडगरा कस्बे मे साधु वेष मे भीख मांगने के बहाने दो तीन घरों मे गए टप्पेबाजो ने मिथलेश कुमारी को अपना शिकार बनाया और उनसे धन दुगुना करने का लालच देकर एक सोने की अंगूठी और नौ सौ रुपये लेकर चंपत हो गए थे । महिला को एक पोटली थमा गए जिसमे चावल और मूँगा निकला था । जिसके बाद अपने साथ हुई टप्पेबाजी का महिला को एहसास हुआ था । अब टप्पेबाज औंग मे सफेद साधु वेष मे देखा गया है ।
शातिर है टॅप्पेबाज,चकमा देकर बदल लेते है कपड़ा
टप्पेबाज चकमा देकर ऐसे गायब हो जाते है की उन्हे ढूंढ पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है । ये टप्पेबाज शातिर अपराधी है । जो साधु वेष मे भोलीभाली महिलाओ को अपना शिकार बनाते है । जिस दिन चौडगरा कस्बे मे टप्पेबाजी हुई उसी दिन ये संदिग्ध साधु वेष मे औंग कस्बे मे भी घूम रहे है । जो सीसीटीवी मे कैद हुए है । ये बड़े शातिर है । जगह जगह कपड़े बदल के महिलाओ को ठगने का काम कर रहे है । लेकिन इस बारे मे पुलिस ने कोई गंभीरता नही दिखाई जिससे ये टप्पेबाजी बचकर निकल गये ।