
बांदा । मौरंग लदे डंपर ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी । इससे ऑटो के परखचे उड़ गए । इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं । हादसा बुधवार रात नरैनी थाना क्षेत्र के जमवारा गांव के पास हुआ । कोतवाली के पुंगरी गांव निवासी राजकुमार मिश्रा (70) पूरे परिवार के साथ मंगलवार को ऑटो से भगवान कामतानाथ के दर्शन करने चित्रकूट गए थे ।
परिक्रमा और मनौती मानकर बुधवार की रात पूरा परिवार ऑटो से गांव लौट रहा था । जमवारा गांव के पास सामने से आए बालू लदे डंपर ने साइड से ऑटो में टक्कर मार दी । इससे ऑटो के परखचे उड़ गए । ऑटो और डंपर पलट गया ।
राजकुमार मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई । पत्नी राजकुमारी (65), पुत्र राजेश मिश्रा (45) ,मनोज मिश्रा (43), मनोज की पत्नी अनीता (40),पुत्री राखी (16),पलक (7),पुत्र दीनदयाल की पत्नी सीमा (28),पुत्री स्वाती मिश्रा (12), अमन मिश्रा (7) पुत्र राजेश, देव मिश्रा (17) पुत्र सोम, रिया (6) पुत्री जयपाल व कल्पना (40) पत्नी सोनू को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया ।
यहां से मेडिकल कॉलेज भेज दिया । हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज से अनीता, राखी, देव मिश्रा, कल्पना, सीमा को कानपुर रेफर कर दिया गया । पारिवारिक भतीजे अवनीश ने बताया सीमा की कानपुर में मौत हो गई है । कोतवाली इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने बताया कि राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।