
बिन्दकी/फतेहपुर । किशोरी का अपहरण कर उसके साथ रेप करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया ।
गुरुवार को नगर के ललौली चौराहे के समीप से मुखबिर की सूचना पर एक किशोरी का अपहरण करके उसके साथ रेप करने के आरोपी गोलू उर्फ मोहित उम्र 20 वर्ष पुत्र कल्लू पासी निवासी जगन्नाथपुर थाना मलवा को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ मोहित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न्यायालय भेज दिया ।
पुलिस के अनुसार आरोपी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी का अपहरण कर ले गया था और किशोरी के साथ रेप की घटना की थी । इस मामले में किशोरी के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । जिसके आधार पर आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी । मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।