
बिन्दकी/फतेहपुर । फिलहाल हुई कई अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस महानिरीक्षक कोतवाली बिंदकी पहुंचे । पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर घटनाओं पर चर्चा की । इसके बाद घटना स्थल पर गए जहां पर 3 लोगों को मारपीट कर अज्ञात बदमाश लाखों रुपए की सरिया चुरा ले गए थे ।
रविवार को पुलिस महानिरीक्षक प्रेम गौतम कोतवाली बिन्दकी पहुंचे । जहा पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे सहित कई पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के साथ एक बैठक किया । जिसमें फिलहाल जनपद में हुई कई अपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा की बैठक करने के बाद वह कोतवाली क्षेत्र के मूंज का पुरवा गांव के समीप केसरिया बाग भट्टा के पास निर्माणाधीन गेस्ट हाउस पहुंचे ।
जहां पर बुधवार की रात को तीन लोगों के साथ मारपीट कर बदमाश लगभग साढे तीन लाख रुपये की सरिया उठा ले गए थे ।पुलिस महानिरीक्षक ने गेस्ट हाउस परिसर की जांच की और कई लोगों से पूछताछ भी किया ।