
फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जमीनी विवाद में अवैध कब्जे का विरोध के मामले में लगभग एक दर्जन लोगों द्वारा एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है । जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है । हालांकि हमारा अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है ।
मिली जानकारी के अनुसार मामला जमीनी विवाद का है,जो ललौली थाना के सिधाव गांव का है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्जन भर लोग बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर रहे हैं । घटना के वक्त बुजुर्ग महिला घर के बाहर बैठी थी बीच बचाव में आए घर वालों के साथ भी मारपीट की गई है । बुजुर्ग महिला ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक फतेहपुर से की है ।