
उत्तर प्रदेश । UP के उन्नाव में पेंटर बेचेलाल कश्यप (33) की हत्या की साजिश उसकी पत्नी रेखा ने प्रेमी संजय कोरी के साथ मिलकर रची थी । सोते समय पत्नी पति के सीने पर बैठ गई और हाथ पकड़ लिए । इसके बाद प्रेमी ने फरसे से गर्दन पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया । पिता की हत्या और मां के जेल जाने के बाद इनकी 7 साल की बेटी नेहा बेहाल है ।
3 साल से रिलेशन में थे रेखा -संजय….
हत्यारोपी प्रेमी संजय कुमार कोरी और मृतक की पत्नी रेखा कश्यप का तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । दोनों के गांव की दूरी सिर्फ डेढ़ किलोमीटर है । संजय के गांव में एक डॉक्टर बैठता था । संजय वहीं कंपाउंडर था । रेखा बीमार होने पर उन्हीं डॉक्टर को दिखाने जाती थी । तभी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई । पहले आपस में बातचीत हुई । बाद में प्रेमी ने रेखा को मोबाइल लेकर दिया । दोनों में फोन से बात शुरू हुई और प्यार परवान पकड़ने लगा । रिलेशन भी बनने लगे..फिर दोनों ने शादी का मन बनाया । दोनों ने मिलकर इसके लिए बेचेलाल को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली ।
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का खुलासा किया । पुलिस के मुताबिक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची । दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे… जिसके बाद दोनों ने मिलकर बेचेलाल की हत्या कर दी । फिलहाल पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है ।