
हरियाणा । दिल्ली के नज़दीकी गुरुग्राम के एक नामी होटल में पुलिस को सेक्स की मंडी सजी थी ।
मौक़े से 7 लड़कियां भी मिली । जिन्हे ग्राहकों को परोसा जाता था । गुरुग्राम के मुस्कान होटल एंड गेस्ट हॉउस में सेक्स रैकेट की सूचना पर Gurgaonpolice ने दबिश दी तो खेल का खुलासा हो गया ।
पुलिस ने भेजा नक़ली ग्राहक…
पुलिस ने नक़ली ग्राहक भेजा तो उससे 700₹ प्रति 30 मिनट के हिसाब से एक घंटे के पैसे जमा कराये गए । लड़की के साथ रूम में पहुँचने पर फेक ग्राहक यानि सादी वर्दी में पुलिस कर्मी ने बाहर खड़ी टीम को कॉल कर दिया..इस तरह रैकेट खुल गया । स्थानीय कॉल गर्ल और विदेशी के अलग अलग दाम बताये गए थे ।
इन्हे किया गया अरेस्ट…
पुलिस ने गेस्ट हॉउस मैनेजर कुमार,संचालक सोनू कुमार, दिग्विजय और संतोष को गिरफ्तार किया है । 7 लड़कियां भी रेस्कयू की गई है । जो नेपाल, बंगाल,असम और दिल्ली की रहने वाली है ।