WhatsApp News । वॉट्सऐप दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है । कंपनी अपने इन करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाए रखने के लिए नए-नए फीचर रोलआउट करती रहती है । बीते कुछ महीनों में वॉट्सऐप में कई शानदार फीचर्स की एंट्री हुई है । इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अब चैट में फोटो और वीडियो शेयरिंग के लिए एक कमाल का फीचर लाई है । यह फीचर यूजर के फोटो और वीडियो शेयरिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल देगा । वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है ।
कुछ दिन पहले WABetaInfo की रिपोर्ट आई थी । जिसमें कहा गया था कि वॉट्सऐप मीडिया अपलोड क्वॉलिटी मैनेज करने वाला फीचर रोलआउट कर रहा है ।
वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.7.17 में आए इस फीचर से कंपनी बीटा यूजर्स को फोटो और वीडियो शेयरिंग एक्सपीरियंस का ज्यादा कंट्रोल देना चाहती है । इससे यूजर चैट में भेजे जाने वाले फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी को सेट कर सकते हैं । इसी फीचर को अब WABetaInfo ने टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.11.10.78 में देखा है ।
WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है । शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप फोटो और वीडियो की डिफॉल्ट क्वॉलिटी को सेट कर सकते हैं । यह ऑप्शन iOS ऐप के स्टोरेज और डेटा सेक्शन में मौजूद है । स्टैंडर्ड क्वॉलिटी वाले फोटो और वीडियो का साइज छोटा होता है,जिससे ये तुरंत शेयर हो जाते हैं । वहीं,हाई-क्वॉलिटी के फोटो और वीडियो ज्यादा क्लैरिटी ऑफर करके हैं और इनका साइज भी बड़ा होता है । ऐसे में इन्हें शेयर करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है । यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हाई-क्वॉलिटी ऑप्शन मीडिया की ओरिजिनल क्वॉलिटी को शेयर नहीं करता । अगर आप फोटो और वीडियो को उनके ओरिजिनल साइज में भेजना चाहते हैं तो आपको डॉक्युमेंट्स को सेलेक्ट करना होगा । कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में टेस्ट कर रही है । उम्मीद है कि जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट होगा ।