
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र में माधोपुर गाँव मे मिट्टी खनन के दौरान एक महिला की मौत हो गई । घटना दो जून को सुबह 8:30 बजे के आसपास हुई । जब एक ट्रैक्टर जिसका चालक अरविन्द गिहार निवासी बेता थाना बकेवर था । अनियंत्रित रूप से चलते हुए महिला सुशीला देवी के ऊपर टक्कर मार दिया । घायल महिला सुशीला के पति सुनील कुमार ने अपनी पत्नी को कानपुर के सरकारी काशीराम अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया । जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।
महिला की मौत के पश्चात पति सुनील कुमार ने पोस्टमार्टम करवाया ।
घटना के समय मौके पर स्थित लोगों के अनुसार, चालक अरविन्द गिहार अपनी गाड़ी को अनियंत्रित रूप से चलाते हुए दिखाई दिया । इसके पश्चात, महिला को गाड़ी से टक्कर लगी,जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई । पीड़ित परिवार का कहना है कि यह हादसा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन के चलते अनियंत्रित गाड़ी की लापरवाही के कारण हुआ है । पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली है ।