उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के चन्द्रशेखर आज़ाद ने जीत दर्ज की है ।
चन्द्रशेखर आज़ाद नगीना सीट पर 1,51,473 वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रहे ।
नगीना सीट पर चन्द्रशेखर आजाद को 5,12,552 वोट मिले । वहीं बीजेपी के ओम कुमार 3,61,079 दूसरे नंबर पर रहे । समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार 1,02,374 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे ।
बीएसपी के सुरेंद्र पाल सिंह को 13,272 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रहे ।
चन्द्र शेखर आजाद ने जीत हासिल करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नगीना के लोगों को शुक्रिया अदा किया ।
उन्होंने लिखा, “आभार नगीना, आपका चन्द्र शेखर आजाद ।”
https://x.com/BhimArmyChief/status/1797968036051431733?t=vSZ2_bzUCmVtoGuiIkEXYQ&s=19
बीएसपी नेता और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव के दौरान चन्द्र शेखर आजाद को निशाना बनाया था ।
बिजनौर में की गई एक सभा में आकाश आनंद ने चन्द्र शेखर पर बीएसपी और ‘बहुजन आंदोलन’ को कमजोर करने के आरोप लगाए थे ।
हालांकि लोकसभा चुनाव के बीच ही मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया था ।