
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लालपुर में सुने पड़े मकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने पांच हजार नगदी सहित हजारों के जेवर चोरी कर ले गए ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला, काजी खेड़ा निवासी नितिन गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते है । नितिन गुप्ता का दूसरा मकान महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में है । जिसमें ताला लगा रहता है । बीती रात सूनसान मकान को चोरों ने निशाना बनाया । चोरों ने घर में रखी नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए । सोमवार की सुबह नितिन को फोन द्वारा जानकारी मिली कि आपके मकान में चोरी हो गई है । पीड़ित आनन-फानन में मकान में पहुंचा तो देखा दरवाजा का ताला टूटा है । वही आलमारी का लॉक व बक्सा का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला ।
पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
महाराजपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ित के मुताबिक चांदी के चार सिक्के,पांच हजार रुपये नगद व सोने की अंगूठी चोरी हो गई । वही बीते दिनों महाराजपुर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया है । जिनको पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है । जिससे चोरों के हौसले बुलंद है और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है ।
महाराजपुर पुलिस की लापरवाही के चलते क्षेत्र में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे । वहीं एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना के सफल अनावरण हेतु आसपास रह रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है । मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा ।