
फतेहपुर । आज सोमवार को करीब 5 बजे सरौली गांव में चूल्हे की चिंगारी के कारण 3 घर व गृहस्थी जलकर खाक हो गई । जिसमें नव निर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल को जैसे सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर अपने प्रतिनिधि के रूप में अंकित यादव,खागा नगर के पूर्व प्रत्याशी इंदल सिंह,परवेज़ आलम,गुलाब सिंह,बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह को भेज कर तत्काल उच्च अधिकारियों से बात करके परिवार को हर संभव पूरी मदद के निर्देश दिया । साथ ही प्रति परिवार को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता करवाई और परिवार से बात करके परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।
दिल्ली से आकर तुरंत पीड़ित परिवार से करूंगा मुलाकात- सांसद
जनपद फ़तेहपुर के नव निर्वाचित सांसद नरेश चन्द्र उत्तम पटेल ने कहा कि दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद पहुंच कर परिवार से मिलूंगा और सरकारी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवारों को दिलाया जाएगा ।
पीड़ित परिवार के साथ मे मेरी पूरी संवेदना है । मैं हमेसा पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहूंगा ।