
– ढाई साल में हुए ढाई करोड़ के काम,सरपंच की सोच विकासशील
कोरबा/पाली । गांव के विकास को गति देने में अहम कड़ी ग्राम सरपंच की होती है । सरपंच जितना सक्रिय होंगे उस गांव का उतना ही विकास होगा । जेमरा पंचायत भी विकास के मामले में काफी आगे है और सरपंच भंवर सिंह उइके की सोच विकास की है । इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को अपनी समस्या के लिए ब्लाक, तहसील व जिला के चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए “ग्राम की समस्या का ग्राम में समाधान” के तहत सरपंच द्वारा प्रतिमाह जन चौपाल का आयोजन भी किया जाता है । यहां ग्रामीणों को न केवल विकास योजनाओं की जानकारी मिल रही है । बल्कि ग्रामीण अपने सुझाव व समस्याएं, शिकायते यहां दर्ज करा रहे है ।
जिले के पाली ब्लाक अंतर्गत पहाड़ी, वनांचल ग्राम पंचायत जेमरा में प्रतिमाह के 14 तारीख को पंचायत भवन में जन चौपाल का आयोजन कर सरपंच भंवर सिंह लोगों की स्थानीय समस्याओं को सुन निस्तारण की दिशा में कार्य कर अपने स्तर से संतुष्ट करते है । वहीं सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं एवं मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी देते है । जिससे ग्रामीण काफी प्रसन्न है और गांव के विकास की भी प्रशंसा करते है । लगभग 1600 की जनसंख्या एवं 1150 मतदाता वाले इस ग्राम पंचायत में गत 2022 के पंचायत उप चुनाव में भारी मतों से निर्वाचित सरपंच भंवर सिंह अपने ढाई साल के कार्यकाल में ढाई करोड़ से भी अधिक के विकास कार्य करा ग्राम को एक अलग पहचान दी है ।
साथ ही तात्कालिन सरपंच के द्वारा अधूरे छोड़ दिये गए अनेक कार्यो को पूर्ण भी कराया है । जहां प्रवेश करते ही लगता है कि वाकई गांव में विकास के काम हुए है । इस संबंध पर चर्चा के दौरान सरपंच भंवर सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर के समस्याओं के निराकरण हेतु जन चौपाल का आयोजन प्रतिमाह किया जाता है जहां सबसे ज्यादा राशन कार्ड,पेंशन,जाति निवास,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या सामने आयी । जिनका निराकरण किया गया ।
उन्होंने आगे बताया कि ग्राम बगदरा में पेयजल की समस्या विकराल थी । क्योंकि गांव की जमीन पथरीली होने से बोर खनन कार्य ज्यादा संभव नही था और समस्या उत्पन्न होती थी । जिस कारण पानी की समस्या से जूझते ग्राम बगदरा के निवासी नालों व ढोढ़ी का पानी पीने मजबूर थे । जिस समस्या के निदान हेतु कूप खनन व पुराने बोर में सुधारीकरण कर और सबमर्सिबल पम्प डाल पेयजल की व्यवस्था सुदृढ की गई । सरपंच ने कहा कि गांव की जनता ने मुझे ग्राम विकास के लिए चुना है । जहां उनके भरोसे पर खरा उतरते हुए गांव के चहुंमुखी विकास एवं योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों को हर हाल में मिले और जन विकास कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित किसी भी तरह की समस्या न हो तथा उनके पंचायत विकास के मामले में पीछे न रहे इसलिए लगातार काम करते हुए वे मुस्तैद है ।
ढाई साल में हुए ये विकास कार्य
08 लाख से पेयजल व्यवस्था
05 लाख के दो नाली निर्माण
03 लाख का कांक्रीटीकरण कार्य
20 लाख के रिटर्निंग वाल
01 लाख से मंच निर्माण
13 लाख से रैम्प मरम्मत
03 लाख के सामुदायिक शौचालय
25 हजार से स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय
25 लाख की लागत से मनरेगा के तहत 9 नग नया तालाब निर्माण
12 लाख से 6 डबरी निर्माण कार्य
08 लाख के पचरी,कुंआ,शासकीय भवन मरम्मत कार्य
1.14 करोड़ से सौर सुजला योजना अंतर्गत कृषि कार्य हेतु 14 स्थानों पर बोर, सबमर्सिबल पम्प एवं सौर प्लेट स्थापना ।