
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर क्षेत्र के ग्राम बरिगवा स्थित माँ अम्बे मंदिर में हर वर्ष की भांति अयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तगणों ने प्रसाद पा कर अपने को धन्य समझा । माँ अम्बे मंदिर मे दो दिन से चल रहे अखंड रामायण पाठ के समापन के उपरांत हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
आज हुए भंडारे की शुरुआत कन्या भोज से हुई । इसके उपरांत दोपहर बाद से ही गॉव व क्षेत्र के युवा,पुरूष, महिलाएं व बुजुर्ग हज़ारों की संख्या में पहुँचकर भक्तिभाव से भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । भंडारा देर रात तक चलता रहा ।
इस मौके पर आचार्य दुर्गा प्रसाद तिवारी,कामता प्रसाद तिवारी,श्याम ,आशुतोष तिवारी,देवेन्द्र,हरिओम,ओमजी अवस्थी,शेर्यांश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे ।