
– राजस्वकर्मियों की सांठगांठ से जमीनों में जबरन कब्जा कर रहे हैं भू-माफिया
कानपुर । नरवल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दबंग भू माफिया क्षेत्रीय शासन-प्रसाशन की मिलीभगत से जमीनों में कब्जे को लेकर नरवल उप जिलाधिकारी के पास लगातार शिकायतें आ रही हैं । लेकिन दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है । एक ऐसा ही मामला नरवल तहसील के गंगागंज निवासी उमकान्ति जब एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है ।
पीड़ित महिला रोते हुए बोली साहब गांव में दबंग लोग मेरे प्लाट पर कब्जा कर रहे हैं, हमारी जमीन हमें दिला दो । महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि वर्तमान में स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी भूखंड संख्या 159 पर विपक्षी चंद्रभान यादव पुत्र रामेश्वर यादव का नाम दर्ज है । जिस पर सिविल कोर्ट पर एफटीसी में वाद संख्या 728/24 दाखिल है । वही पास में रिक्त भूखंड संख्या 171 दर्ज है जिस पर पुलिस व लेखपाल की मिलिभगत से गांव के कोटेदार चंद्रभान यादव द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है । साथ ही जब महिला अपने परिवार के साथ विरोध किया तो महाराजपुर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक एक पक्षीय कार्यवाही कर थाने में बंद कर दिया ।
पीड़िता ने इस मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । आरोप है कि चंद्रभान जबरन पीडिता के प्लाट में कब्जा कर निर्माण करवा रहा है । महिला ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए बताया कि महाराजपुर पुलिस से शिकायत की जाती है तो पुलिस गंभीर मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देती है ।
वहीं, उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने इस मामले में सम्बंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए ।