
फतेहपुर । मलवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम रामपुर में स्थित प्राचीन मंदिर पचखरिया बाबा में समाजसेवी महेश सिंह के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हजारों की संख्या भक्तगण मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया । वही प्रसाद ग्रहण करने के लिए जनप्रतिनिधियों का आधी रात तक आना–जाना बना रहा ।
इस अवसर पर अभय प्रताप सिंह (जिलापंचायत अध्यक्ष), राजेंद्र पटेल (विधायक जहानाबाद), जयकुमार जैकी (विधायक बिन्दकी), रमनजीत सिंह (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मलवा),वीरू सिंह (समाज सेवी मलवा), शिवाकांत तिवारी (मंडल महामंत्री मलवा), अजीत कुमार सैनी (जिला सोशल मीडिया प्रमुख फतेहपुर),स्वरूपराज सिंह जूली,अश्वनी तिवारी,वेद प्रकाश अग्निहोत्री,अभय सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे ।