
फतेहपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर डॉ० नवल किशोर ने बताया कि जनपद में भेड़ पालन योजनांतर्गत 05 इकाईयों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । अतः उक्त चयन के संदर्भ में अवगत कराना है कि चयन की प्रक्रिया निर्धारित गाइडलाइन्स के अनुसार किया जाना है । अतः आप पत्र के साथ निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार चयन की सूची/ विवरण शीघ्र-अतिशीघ्र निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें । जिससे की उक्त लाभार्थियों की सूची निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग उ०प्र० लखनऊ को प्रेषित करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जा सकें ।