
लखनऊ । माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति 20 जून को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर नियुक्ति व वेतन जारी करने की मांग को लेकर धरना देगा ।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने कहा कि नौ नवंबर 2023 को शासनादेश जारी कर प्रदेश में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं । इनकी बहाली और जौनपुर में अभी तक वर्ष 2000 के बाद नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान न करने के विरोध में धरना दिया जाएगा धरने में कई अन्य संगठनों के शिक्षक भी शामिल होंगे ।