
प्रयागराज, यूपी । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत चिकित्साधिकारी, ग्रेड-दो आर्थोपेडिशियन के 22 पदों पर सीधी भर्ती का चयन परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया है । आयोग के उप सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, चयनितों में आशीष सिंघानिया,मयंक प्रताप सिंह,तरुण नौगरिया,सौरभ जीत,वैभव अधौलिया,अंकुर ओझा,अंकुर ,अनुनय प्रताप सिंह चौहान, पवन दुबे, विकास कुमार दुबे, नवीन कुमार यादव,अजय जायसवाल,श्रीकांत,सौरभ सिंह, पुरुषोत्तम गांधी, पंकज कुमार वर्मा,पंचम अनिरुद्ध यादव, रविंद्र कुमार गुप्ता, राकेश प्रसाद, आलोक कुमार द्विवेदी, करमवीर, अवनीश कुमार शामिल हैं ।