
प्रतापगढ़ । जिले के 236 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 35 हजार बच्चों को डेस्क-बेंच पर पढ़ने की सुविधा मिलेगी । फर्नीचर आपूर्ति के लिए शासन की ओर से 4.26 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है । टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चिह्नित विद्यालयों में फर्नीचर पहुंचना प्रारंभ हो जाएगा । निजी स्कूलों से बराबरी करने की दिशा में बेसिक शिक्षा विभाग ने एक कदम और बढ़ाया है । परिषदीय विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से परिपूर्ण करने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प योजना चलाई जा रही है । इस योजना के तहत विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण,प्रसाधन निर्माण,शिक्षण कक्षों का टाइलीकरण,हैंडवाश यूनिट,पेयजल व्यवस्था समेत 14 बिंदुओं पर ग्राम पंचायत निधि से काम कराया जा रहा है । अब तक लगभग 84 फीसदी काम पूरे भी हो चुके हैं । इसके साथ शासन ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को फर्नीचर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है ।
विभाग ने पहली बार डेस्क-बेंच खरीदने के लिए बजट दिया है,पहले चरण में 236 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को डेस्क-बेंच मिलेगा,अगले चरण में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए डेस्क-बेंच खरीदा जाएगा – भूपेंद्र सिंह, बीएसए