
फतेहपुर । शिक्षा क्षेत्र मे उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त जाने माने शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ० सुनील कुमार तिवारी क़ो भारत के राजधानी नई दिल्ली मे,23 जून क़ो सम्मान पत्र,मोमेंटो,दुपट्टा भेंट कर शिक्षा क्षेत्र मे नवाचारिक प्रयोग,साहित्य की अतुलनीय योगदान के लिए शिक्षाविद के रूप मे अंतराष्ट्रीय धरा धाम इंटरनेशनल एवं एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया ।
डॉ सुनील कुमार तिवारी द्वारा अनौपचारिक शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण, सुमसंसा वैदिक गणित,स्वतंत्र भारत की शिक्षा नीतियाँ,स्वतंत्र भारत के प्रधानमंत्री,प्राथमिक शिक्षा की दशा एवं दिशा,प्रज्ञाउन्यायन,गणित मे नवाचार सहित कक्षा 1 व 2 मे उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूलों मे पढ़ाई जाने वाली हिंदी मे सारंगी, गणित मे आनंदमय गणित का लेखन कार्य किया है ।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश से प्रकाशित आंगनवाड़ी कार्यकर्ती प्रशिक्षण मॉड्यूल,वैदिक गणित मॉड्यूल ,गणित शब्दकोश,उत्तर प्रदेश के पचाहत्तर जनपद, कम्प्यूट ग्राफिक्स का प्रयोग,दर्जनों प्रशिक्षण मॉड्यूल का लेखन भी किया है साथ ही राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज मे दर्जनों प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के रूप मे प्रशिक्षण प्रदान किया है । शिक्षा मे नवीन प्रयोग,चिंतन एवं उत्कृष्ट कार्यों के कारण अनेको अंतराष्ट्रीय,राष्ट्रीय,सम्मानो से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ० सौरभ पाण्डेय जो की यु0एस0ए0 मे ग्लोबल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बताया कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा,कानूनसेवा, शिक्षा सेवा, पर्यावरण संरक्षण, काव्य लेखन राष्ट्रभाषा प्रसार,पत्रकारिता,उच्च शिक्षा सेवा के लिए कुल 33 महान विभूतियों का चयन किया । उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा चयन गया गया था । जिसमे डॉ० सुनील कुमार तिवारी शिक्षाविद क़ो शिक्षा सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयन होने पर अंतराष्ट्रीय ज्ञान विभूषण सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है ।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ० सौरभ पाण्डेय संस्थापक धराधाम इंटर नेशनल संस्था के द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि डॉ० नरेंद्र शर्मा कुलपति मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की उत्तराखंड रहे । गुरु गयाचो रिमपोचे खेल मंत्रालय नेपाल सरकार के प्रधानमंत्री के सलाहकार और बौद्ध धर्म के गुरु लामा,डॉ प्रेम प्रकाश सी0ई0ओ0धराधाम इंटरनेशनल,डॉ० नारायण यादव निदेशक एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भारत एवं डॉ० बी0एम0 उवैश एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड श्रीलंका की गरिमामयी उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ ।