
फतेहपुर /जहानाबाद : जहानाबाद कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज उपचार के दौरान आए हुए लोगों में पान मसाला खाकर अस्पताल भवन के अंदर टहलते हुए मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस बल की मौजूदगी में जुर्माने की रसीद थमाई गई तो धूम्रपान किए हुए अन्य लोगों में हड़कंप मच गया । धूम्रपान के विरुद्ध हुई कार्यवाही में सीएचसी परिसर मे धूम्रपान करके आना लोगों को महंगा पड़ गया । जहां उन्हें धूम्रपान करने पर जुर्माने की अदायगी करनी पड़ गई । जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डाँ.जेपी वर्मा द्वारा समय-समय पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध कई बार कार्यवाही की जा चुकी है । किंतु हर बार धूम्रपान के शौकीन लोगों ने उसे अनसुना कर दे रहे हैं । जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अभियान चलाकर आज कई लोगों पर जुर्माना लगाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई । जहां धूम्रपान करने वालों पर हड़कंप मचा रहा ।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी वर्मा ने बताया धूम्रपान करने वालों को होने वाले नुकसान तथा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सदैव जागरूक किया जा रहा है,किंतु कुछ लोगों द्वारा हठधर्मिता अपनाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है । जो निरंतर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध जारी रहेगी ।