
फतेहपुर । सहायक अध्यापकों के आनलाइन विद्यालय के आवंटन प्रक्रिया 29 जून तक पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है ।
यह जानकारी देते हुए पंकज यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज के पत्र के क्रम में अवगत कराना है कि 12460 सहायक अध्यापक प्रकिया में न्यायालय में योजित विशेष अपील संख्या- 613/2018 मोहित कुमार द्विवेदी बनाम राम जनक मौर्य तथा अन्य सम्बद्ध विशेष अपील में पारित आदेश 31 अक्टूबर 2023 एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित सिविल अपील संख्या-4131/2024 उमेश चन्द्र व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में पारित आदेश 15 मई 2024 के अनुपालन में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के अन्तर्गत अर्ह नियुक्त सहायक अध्यापकों के ऑनलाइन विद्यालय आवंटन प्रक्रिया हेतु आज अपरान्ह से 29 जून 2024 तक कार्यवाही पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं ।
दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद-फतेहपुर के अर्ह नियुक्त शिक्षकों जिनके नियुक्ति पत्र निर्गत किये जा चुके हैं इसको आदेशित किया गया है कि निम्न समय सारिणी के अनुसार 28 जून 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान-फतेहपुर (डायट) के नवीन सभागार में स्वयं उपस्थित होकर तैनाती समिति के समक्ष विद्यालय आवंटन हेतु ऑनलाइन विकल्प पत्र निर्धारित समय सारिणी में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें । किसी भी दशा में प्रतिस्थानी स्वीकार नहीं किया जायेगा । अनुपस्थित की दशा में अगले अभ्यर्थी को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित कर दिया जायेगा,जिस हेतु अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा । 28 जून 2024 को अनुपस्थित रहने की दशा में किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार किया जाना सम्भव नहीं है ।
समस्त दिव्यांग महिला व दिव्यांग पुरुष एवं समस्त महिला वर्ग निर्धारित दिनांक व समय 28 जून 2024 समय प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 12:00 बजे तक । समस्त पुरुष वर्ग 28 जून 2024 समय प्रातः 12:30 बजे से अपरान्ह 05:00 बजे तक ।