
– वार्डबॉय समेत 03 पर पहले ही हो चुकी है कार्यावही,एसपी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने को कहा
हरदोई । विगत कुछ दिनों से जनपद हरदोई में स्थापित आधुनिक चीरघर (पोस्टमार्टम हॉउस) हरदोई में लाये गये शवों से आभूषण गायब करने व नकली आभूषणों से बदलने की शिकायत को लेकर मीडिया में चल रही ख़बरों का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने जाँच कमेटी की थी । सीएमओ डा. रोहताश कुमार ने आज मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बताया कि ने बताया कि प्रकरण तत्काल संज्ञान लेते हुय अलग-अलग समिति बनाते हुए जाँच करायी गयी ।
जाँच में दोषी पाये गये एक वार्डव्वाय रूपेश पटेल द्वारा अवनी परिधि एनर्जी एण्ड कम्युनिकेशन्स लखनऊ एवं 02 स्वीपर कम चौकीदार वाहिद एवं अवधेश कुमार वर्मा को तात्कालिक प्रभाव से हटाते हुये (बर्खास्त कर) सम्बन्धित कम्पनी को वापस कर दिया गया तथा दोषी वार्डव्वाय रूपेश पटेल व स्वीपर वाहिद के विरूद्ध एसपी को अवगत कराते हुये सम्बन्धित थाने पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु डा० पंकज मिश्रा नोडल अधिकारी पोस्टमार्टम को निर्देशित कर दिया गया है ।
आधुनिक चीरघर (शव विच्छेदन गृह) हरदोई में तैनात फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार वर्मा को तात्कालिक प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साण्डी व पंकज कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सण्डीला स्थानान्तरित कर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाये उ०प्र० को अनुशासनिक व विभागीय जॉच संस्थित करते हुये अन्य जनपद में स्थानान्तरण किये जाने हेतु अनुरोध किया गया ।