
फतेहपुर । सरकारी आदेशानुसार प्राथमिक विद्यालय दुर्गागंज,विकास खण्ड मलवा जनपद फतेहपुर मे प्रवेश उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने समय से स्कूल मे पहुंचकर गांव मे प्रधान प्रतिनिधि एवं पंचायत मित्र अकरम खान, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष रानी प्रधानाध्यापिका श्रृद्धा सहायक शिक्षिका रुबीना, सुप्रिया शिक्षामित्र दुर्गा के साथ गांव भ्रमण कर अभिभावकों से बच्चो क़ो स्कूल भेजनें के लिए अनुरोध किया गया ।
ततपश्चात स्कूल पहुंच कर सभी बच्चो का रोली एवं गिफ्ट देकर स्वागत किया गया ।
नव प्रवेशित बच्चो के साथ अभिभावको/माताओ क़ो भी बुला कर प्रतिदिन स्कूल मे बच्चो क़ो तैयार कर भेजनें के लिए अनुरोध एवं प्रेरित किया गया । विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा विद्यालय मे मीठा हलवा क़ो सभी बच्चो मे वितरित किया जिसका सभी ने रस्सस्वादन किया ।