
कानपुर । विकास खंड सरसौल के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई ।
बैठक की अध्यक्षता सरसौल ब्लाक प्रमुख डॉ. विजय रत्ना सिंह तोमर ने किया । बैठक के दौरान काफी गहमा-गहमी रही । इस दौरान यहां विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए विस्तृत योजना बनाने पर जोर दिया गया । पंचायत सदस्यों से 2024-25 सत्र के लिए गांव में कराए जाने वाले कार्यों के लिए प्रस्ताव भी मांगा गया ।
खंड विकास अधिकारी निशांत राय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गावों में विकास कार्यों के लिये प्रस्तावों पर पारदर्शिता बनाकर कार्य कराए जाएंगे । उन्होंने मनरेगा मजदूरों आदि के अन्य सभी अवशेष भुगतानों को शीघ्र होने का आश्वासन दिया इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख डॉ. विजय रत्ना तोमर ने कहा कि विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं होगा ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत की वर्ष में कम से कम दो बैठकें वह अवश्य कराएंगी ।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कहाकि बैठक से नदारद रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिये जिलाधिकारी को अवगत कराएं । उन्होंने गत वर्ष की कार्य योजना के आधार पर अवशेष कार्यों को इस वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता के आधार पर कराने का आश्वासन दिया ।
उन्होंने यह भी कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर ठेकेदार सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर सख्त कदम उठाए जाएं,लेकिन कार्य होने के दौरान अधिकारी गुणवत्ता की जांच के लिए स्थलीय निरीक्षण करें। वही प्रधान समर यादव,सुदीप शिवहरे, डॉ. इस्लामुल हक,तेज नारायण सविता, रमेश यादव आदि ने पेयजल, तालाबों में पानी न होने,शिक्षा,बाल विकास व सिंचाई/नहर विभाग के कई मुद्दों पर चर्चा की । क्षेत्र पंचायत सदस्य कल्याण सिंह ने पाहलेपुर में पशु चिकित्सालय से संबंधित चर्चा की ।
इस मौके पर शिखा शुक्ला नायब तहसीलदार नरवल, अरुण उर्फ रोहित तोमर अध्यक्ष प्रधान संघ,अशोक सचान एडीओ पंचायत, रवि कांत एडीओ सहकारिता,अनिल यादव आरईडी अवर अभियंता,अमित कुमार युवा कल्याण अधिकारी आदि के अलावा विभिन्न विभागों के स्थानीय अधिकारी,ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे ।