
फतेहपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा में आयोजित हुआ ।
जिले के बिन्दकी तहसील के अंतर्गत बहरौली निवासी हर्ष सिंह को बांदा विभाग (फतेहपुर,बांदा,चित्रकूट) का विभाग सह संयोजक बनाया गया । ऋषिका तिवारी को विभाग छात्रा प्रमुख,अक्षय त्रिपाठी को जिला संयोजक,आदित्यांश को जिला सह संयोजक बनाया गया ।आकर्ष मिश्रा जी को पुनः फतेहपुर जिला संगठन मंत्री घोषित किया गया । हर्ष सिंह ने कहा छात्र हितो के लिए बेहतर तालमेल के साथ कार्य किया जायेगा । तीनो जनपदो मे अधिक विद्यार्थियों को संगठन से जोड़कर राष्ट्र निर्माण के लिए काम मे लगाया जायेगा ।