
लातेहार/झारखंड – गढ़वा : जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के करिवाडीह गांव में 9वीं कक्षा की छात्रा शबनम खातून नाम की लड़की को गांव के ही एक युवक इम्तियाज अंसारी के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई । हत्या तकरीबन 12:30 बजे की बताई जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार शबनम खातून भलुहि उच्च विद्यालय से पढ़कर लगभग 12:30 बजे अपने सहेली के साथ घर जा रही थी कि उसी दौरान सूनसान इलाके के पास घाट लगाए आरोपी पहले से बैठा हुआ था ।
सहेलियों के साथ आते देख लड़का शबनम के पास पहुंचा और सहेलियों के विच खिंचा एवं अन्य लड़कियों को डराते हुये भागने को कहा अन्यथा आप सभी को गोली मार दूंगा ।
ऐसे दिया घटना को अंजाम :
जिसके बाद लड़किया डर से भाग गई और शबनम खातून से बहस हुई । कुछ देर के बाद लड़का लड़की को गोली मारकर पिस्टल लड़की के ऊपर फेक कर फरार हो गया । इधर स्कूल से पढ़ कर लौट रही लड़कियां गांव में युवक के करतूत को बताया ।
जानकारी मिलते ही लड़कीं के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो अवाक रह गये एवं दहाड़ मार कर रोने लगे । इधर ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी थाना प्रभारी अभय कुमार को दिया थाना प्रभारी अभय कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर अन्य लड़कियों ने पूछताछ किया एवं लड़के के गिरफ्तारी के लिए पूछताछ किया जा रहा था ।
1 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग :
वहीं,जानकारी मिल रही है कि लड़का एवं लड़की में पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था । जिसे लेकर परिजनों ने लड़के के पिता से शिकायत की थी । जिसके बाद लड़का गुजरात सूरत कमाने चला गया था । कुछ दिन पहले घर लौटा था लड़की अपने परिजनों के दबाव में लड़का से नहीं मिल रहा था । लड़का लड़की से शादी करना चाह रहा, लेकिन लड़की के पिता रिश्ते से खुश नहीं थे ।
लड़का सूरत से कमाकर लौटने के बाद लड़कीं से कहा सुनी हुआ था । लड़का ने धमकी दिया था कि मुझसे शादी करो वरना तुम्हारे लिए 20 गोली एवं एक पिस्टल रखे है । लड़की पूरी बात अपनी मां को बताई मां ने लड़के के परिजनों को बताया जिससे लड़के के पिता ने मारपीट किया जिससे लड़का गुसा में था और घटना को अंजाम दिया ।
लड़का सबसे पहले गुप्तांग के पास चाकू से हमला किया इसके बाद पिस्टल से दोनों स्तन पर गोली मारी जिससे लड़कीं का घटना स्थल पर मौत हो गई ।
इधर घटना की जानकारी पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी करिवाडीह घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के बारे जानकारी लिया । इधर ग्रामीण आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से मांग किया जा रहा है पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का कार्य कर रही थी,लेकिन ग्रामीण उक्त आरोपी को गिरफ्तारी के बाद ही शव को पोस्टमार्ट के लिए ले जाने की बात बोल रहे है पुलिस ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई है ।