
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन को लेकर रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय संघठन महामंत्री अनिल याग्निक एवम राज कुमार चक्रवर्ती की आपसी सहमति द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल (निर्मित द्विवेदी) द्वारा उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई ।
इस वर्चुअल मीटिंग नियुक्ति के साथ साथ संघठन को कैसे विकास और उच्चाईयो के मार्ग पर ले जाना इस पर विशेष चर्चा हुई आपको बताते चलें की उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष गोपाल (निर्मित द्विवेदी) ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी जिलाध्यक्ष से संघठन को उच्चाइयों और विकास के मार्ग पर ले जाने पर बल दिया । इस मीटिंग में यह भी कहा की आप हमेशा दबे हुए पिछड़ों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और समाजहित,देश हित और राष्ट्र हित के लिए काम करेंगे ।
आपको बताते चले कि गत शनिवार को 21 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होने के पश्चात रविवार को 24 नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए ।
वही जिला अध्यक्ष के पद पर अमेठी से मो मोफीद खान,आगरा से राजीव कुमार सिंह बहराइच से मनीष कुमार सिंह मिर्जापुर से समर कुमार गुप्ता, कन्नौज से ओम जी तिवारी, गोंडा से दिलीप कुमार, चित्रकूट से नेंद्रमणि मिश्र,सीतापुर से ओमी ठाकुर,औरैया से अमरेंद्र कुमार यादव,बिजनौर से धर्मेंद्र कुमार,उन्नाव से अनिल गौतम,बस्ती से अरविंद पांडेय ऐटा से अंकित यादव, बरेली से सरताज हुसैन, भदोही से अनुतेष गोस्वामी,अयोध्या से अर्जुन कुमार,सोनभद्र से रिंकू कुमार मौर्य, संभल से राजेश ,हापुड से अंकित शर्मा ,महराजगंज से नागेश्वर, फिरोजाबाद से मोहम्मद मुशर्रफ,कन्नौज से महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता,मैनपुरी से प्रवीन कुमार और शामली से महकार चौहान सहित कुल 45 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई । उत्तर प्रदेश की सम्पूर्ण प्रदेश की टीम एवम राष्ट्रीय टीम से प्रवीण सिंह,अनिल याग्निक,राज कुमार चक्रवर्ती ने सभी नव नियुक्त जिला अध्यक्ष को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।