
हरदोई । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर प्राथमिक शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करने का फैसला किया गया । यह आदेश अब व्यावहारिक एवं तानाशाही पूर्ण है । प्रदेश संगठन ने ऐसे आदेश को वापस लेने की मांग की है तथा ऑनलाइन हाजिरी का पूर्ण बहिष्कार करने का सभी शिक्षक शिक्षकों से आवाहन किया है ।
प्रदेश संगठन के दिशा-निर्देश पर जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष आलोक मिश्रा, महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह आदि द्वारा शिक्षकों से अपील की गई है कि 08 जुलाई दिन सोमवार से सभी शिक्षक अपने हाँथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुये पठन-पाठन का कार्य कीजिये ।
11 जुलाई 2024 को जनपद मुख्यालय पर सभी शिक्षक भाई, शिक्षिका बहनें एकत्र हों तदुपरांत जिला अधिकारी/जिला प्रशासन/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा ।