
फतेहपुर । आज जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी फतेहपुर की संगठनात्मक बैठक जिला चेयरमैन अब्दुल हफीज की अध्याच्छता मेे संपन्न हुई । जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० मुमताज अहमद सिद्दीकी, मुख्य अतिथि, प्रदेश उपाध्यकष मिस्बाहउल हक प्रभारी चित्रकूट मण्डल विशेष अतिथि, मोहम्मद आलम प्रदेश सचिव अतिथि के तौर पर जिला और शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया । मीटिंग में निहाल अहमद जिला महासचिव ने सबका परिचय कराया और एजेंडा पर राजनीति का हिस्सा सामाजिक बदलाव के उद्देश्य पर रखा ।
हाजी मोहम्मद हलीम अंसारी जिला उपाध्यछ ने सी ऐस डी एस सर्वे के आधार पर जिला ,प्रदेश स्तर पर संगठन मेे भागीदारी जिलों की जातीय समीकरण के आधार पर फेस वैल्यू के अनुसार रखने का प्रस्ताव रखा । जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया । मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ब्लाक अध्यक्ष बहुआ ने प्रस्ताव रखा आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के लोक सभा २०२४ चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश की सरकार से अल्पसंख्यकों के कल्याण की योजनाएं लागू करने का प्रस्ताव रखा गया कि राज्यस्तरीय संगठन कार्यक्रम चलाए ।
वहीं जिला सचिव मोहम्मद कासिम ने प्रस्ताव रखा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार राज्य की भांति आर्थिक पैकेज की मांग पर अल्पसंख्यक,अनुसूचित जातियों और अति पिछड़ी जातियों के हितों के लिए आवश्यक योजना चालू करने के लिए रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया ।
मोहम्मद सलीम मंसूरी जिला सचिव ने संविधान की प्रस्तावना में बंधुत्व की भावना जो डॉ० आंबेडकर जी के जीवनी पर शक्ति के तौर पर लोकतंत्र मेे सभी धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय,जातियों में धर्म निरपेछता और समाजवाद को जोड़ता है । उसे केंद्र की सरकार के कई मंत्री और पदाधिकारी हटाने की बात करते हैं । उस पर गौर कर संसद में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी इस मूल सह अस्तित्व के खतरे को भांपते हुए विरोध करने की मांग रखी ।
प्रदेश सचिव मोहम्मद आलम ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों को चाहिए कि शीछआ से लोकतांत्रिक अधिकार राजनेतिक सह भागिता से प्राप्त किए जाते है । इसलिए चाहिए कि लोग मुद्दे को किसी वर्ग विशेष या धर्म के आधार पर नहीं मानव जीवन के लिए सबको जोड़ने का काम करना है ।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाह उल हक़ ने कहा कि बीते पांच साल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम साहब के साथ जो नए कलेवर में कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों के प्रति संवैधानिक बोध कराते हुए संगठन खड़ा हुआ है । वह निश्चित ही प्रदेश में राहुल गांधी जी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी के साथ वैचारिक प्रतिबद्धता सत्य अहिंसा और डर के आगे झुकना नहीं को मजबूत नेतृत्व दिया है । तभी तो चुनाव में सी एस डी एस सर्वे का आंकड़ा बहुत कुछ प्रेणना श्रोत है इसी आधार पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी भविष्य मेे मुद्दे उठाएगी ।
अंत में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० मुमताज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि सभी के बीच कांग्रेस का हाथ सबका साथ मिला है । संगठन मजबूत बनाने की रणनीतिक नियोजन इसी विभाग को करनी है जिससे स्थानीय स्तर पर ख्याति प्राप्त समुदायिक भागीदारी निभाने वाले लोगों को लेकर आस्था के साथ खड़ा होना है । आज दलित मुस्लिम और अति पिछड़ी जातियों में चुनाव बाद शोषण बढ़ गया है ।
कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर कार्यकर्ता साथी इन्हीं वर्गों के बीच से होकर शांत धैर्य ईमानदारी से सहेज कर न्याय की अलख जगाने का काम करेंगे । इसलिए डरो मत, डराओ मत का संदेश देते हुए नेतृत्व बनना है ।
बैठक में मोहम्मद इरफ़ान,मोहम्मद नफीस राइन,मोहम्मद इशाक, मोहम्मद आरिफ,मो इम्तियाज मोहस्म आरिफ,रोहित कुमार आदि ने भाग लिया । अंत में लियाकत शमीम जिला कोषध्यक्ष ने सभी का आभार जताया ।