
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । UP में लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र से 3 दिन पहले लापता हुई ग्रेजुएशन की छात्रा का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा । अब उसके जीजा के पास लडकी का कॉल आया ।
फोन पर छात्रा ने कहा, मुझे किडनैप किया गया है.. मैं फंस गई हूं, बचा लो, नहीं तो ये मुझे मार देंगे । निगोहां थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की मोहनलालगंज के बिंदौआ स्थित एक कॉलेज में ग्रेजुएशन की छात्रा है । रोज की तरह वो कॉलेज गई थी । देर शाम तक छात्रा भी घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने फोन कर अपने परिचितों और रिश्तेदारों से पता किया, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली । इसके बाद देर शाम निगोहां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई छात्रा की तलाश में सर्विलांस और पुलिस की 2 टीम लगाई गई हैं,लेकिन लेकिन पता नहीं लग पाया है । जीजा को किए कॉल से परिवार तनाव में है ।
इसी बीच शनिवार को लड़की ने निगोहां थाना इलाके के रहने वाले अपने जीजा को फोन किया ।
रोते हुए कहा कि मैं बुरी तरह से फंस गई हूं । मुझे तीन लड़कियां और 4 लड़कों ने किडनैप कर लिया है । चोरी से उनका फोन लेकर आपसे बात रही हूं, इस नंबर पर उधर से फोन न करना । क्योंकि उन्हें पता चला तो मुझे मार देंगे । लड़की से जब उसके जीजा ने पूछा कि तुम इस समय कहां हो ?
इस पर उधर से लड़की ने जवाब दिया, इन लोगों ने मुझे कोई दवा खिलाया है । मेरे सिर में तेज दर्द है । मैं कहां हूं, मुझे कहां ले जाया जा रहा है, इसकी कोई जानकारी नहीं है । उसने अपने जीजा से कहा कि मुझे किसी तरह से बचा लीजिए ।
इसके बाद जीजा ने परिजनों को जानकारी दी इसके बाद परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर सारी बात बताई ।
निगोहां पुलिस ने सीडीआर निकलवाने सहित छात्रा की तलाश में कई टीमें लगा दी हैं । साथ ही छात्रा के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है ।
थाना प्रभारी निगोहा अनुज तिवारी ने बताया कि परिजनों ने गुमशुदा छात्रा की गुमशुदगी पहले से ही दर्ज है सर्विलांस और पुलिस की 2 टीमें लगाई गईं हैं आरोपियों का पता लगाया जाएगा वो कहीं भी होंगे, गिरफ्तारी कर लड़की को सुरक्षित बचाने का प्रयास करेंगे ।