
फतेहपुर । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2024- 25 में माटीकला से जुड़े परम्परागत कामगारों के कौशल सुधार हेतु माटीकला शिल्पकारी 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र अनुवा-जघंई प्रयागराज में होगा ।
यह प्रशिक्षण पूर्णताः आवासीय होगा तथा प्रशिक्षण हेतु जनपद से 20 लाभार्थियो को माटीकला के विषय में मास्टरट्रेनर द्वारा क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जायेगा । अतः कुम्हारी कला से जुड़े इच्छुक महिला/पुरूष अभ्यर्थी अपना आवेदन करने हेतु कार्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त कर निम्न प्रपत्र जैसे फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र,शैक्षिक योग्यता,राशन कार्ड के साथ आफ लाइन पूर्ण कर 30 जुलाई 2024 तक किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है ।
विस्तृत जानकारी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 77/274 बी सिविल लाईन एल०आई०सी० बिल्डिग के सामने फतेहपुर से प्राप्त कर सकते है ।